गाजीपुर के ग्यासुद्दीन खान ने जीता 'चुनावी पंडित' कॉन्टेस्ट, मिलेंगे एक लाख

'चुनावी पंडित' कॉन्टेस्ट के विजेता बने हैं उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के ग्यासुद्दीन खान. इस तरह ग्यासुद्दीन खान अब एक लाख रुपये नगद पुरस्कार के हकदार हो गए हैं. मंगलवार को आए दिल्ली चुनाव नतीजों को लेकर हर पार्टी के लिए की गई गयासुद्दीन की भविष्यवाणी सौ फीसदी सच साबित हुई है.


दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इंडिया टुडे ग्रुप ने पिछले दिनों 'चुनावी पंडित' कॉन्टेस्ट शुरू किया था. इसमें लोगों को दिल्ली के चुनावी जंग में उतरीं तीन प्रमुख पार्ट‍ियों को मिलने वाली सीटों के बारे में भविष्यवाणी करनी थी. इस कॉन्टेस्ट में तकरीबन 20 हजार लोगों ने हिस्सा लिया. हालांकि सही जवाब देने वालों की तादाद भी कम नहीं थी लेकिन रैंडमाइज़र के जरिए विजेता का चुनाव किया गया.