दिल्ली के 70 विधायकों में से 50% के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले: एडीआर

दिल्ली विधानसभा में चुने गए 70 विधायकों में 37 ने घोषणा की है कि उनके खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले लं​बित हैं. इनमें हत्या की कोशिश और रेप जैसे आरोप भी हैं. चुनाव सुधार के लिए काम करने वाली गैर-सरकारी संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने विधायकों के हलफनामे का अध्ययन करके यह जानकारी दी है.


अध्ययन कहता है कि नव नियुक्त विधायकों द्वारा की गई घोषणाओं के विश्लेषण से पता चलता है कि उनमें से 43 आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं. इन 43 विधायकों में से 37 ने बताया है कि उनके खिलाफ बलात्कार, हत्या के प्रयास और महिलाओं के खिलाफ अपराध जैसे गंभीर आपराधिक मामले लंबित हैं.


37 विधायकों में से 13 ने महिलाओं के खिलाफ अपराधों से संबंधित मामलों की घोषणा की है. इन 13 में से एक ने बताया है कि उसके खिलाफ बलात्कार से संबंधित मामला लंबित है. पिछली विधानसभा में 70 में से 24 के खिलाफ आपराधिक मामले चल रहे थे.