छोटा सा घर, घर में बीमार मां और हाथ में भारत के लिए जीते बड़े-बड़े मेडल.
कहानी को कम और सरल शब्दों में कहें तो यही है 23 साल की महिला हॉकी टीम की मिड फील्डर नेहा गोयल की कहानी का सार.
लेकिन नेहा गोयल की कहानी का दायरा शब्दों के बांध तोड़ देता है और हमें मजबूर करता है कि हम इस खिलाड़ी की ज़िंदगी में झांकें और जानें आख़िर वो कौन हैं.
नेहा इस साल जुलाई के महीने में शुरू होने जा रहे 2020 टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम के साथ खेलती नज़र आएंगीं
हम जब नेहा गोयल से मिलने उनके घर हरियाणा के सोनीपत पहुंचे, तो यकीन मानिए उनका घर देखकर कोई अंदाज़ा भी नहीं लगा सकता कि यहां रहने वाली लड़की ओलंपिक में भारत की ओर से खेल रही होगी.