नगरायुक्त दिनेश चन्द्र ने ब्रहस्पतिवार को नन्दी पार्क गौशाला की सफाई व्यवस्था और गौवंशों की देख-रेख का जायजा लिया। निरिक्षण के दौरान नगरायुक्त ने नेहरूनगर के रहने वाले विकास शर्मा द्वारा गौवंशो के चारे के लिए लाए गए एक ट्रॉली हरी सरसो व एक ट्रॉली बाजरा दान किये जाने पर उनकी सराहना की। साथ ही नगरायुक्त दिनेश चन्द्र ने सभी लोगों से अपील की कि वे भी इस पुण्य कार्य में अपनी भागीदारी दें।
नगरायुक्त ने गौशाला में चारा दान करने वाले को सराहा