नगरायुक्त ने गौशाला में चारा दान करने वाले को सराहा

नगरायुक्त दिनेश चन्द्र ने ब्रहस्पतिवार को नन्दी पार्क गौशाला की सफाई व्यवस्था और गौवंशों की देख-रेख का जायजा लिया। निरिक्षण के दौरान नगरायुक्त ने नेहरूनगर के रहने वाले विकास शर्मा द्वारा गौवंशो के चारे के लिए लाए गए एक ट्रॉली हरी सरसो व एक ट्रॉली बाजरा दान किये जाने पर उनकी सराहना की। साथ ही नगरायुक्त दिनेश चन्द्र ने सभी लोगों से अपील की कि वे भी इस पुण्य कार्य में अपनी भागीदारी दें।