डीएम अजय शंकर पांडेय को पैगाम-ए-गाज़ियाबाद के आयोजकों ने किया सम्मानित
शहर में अमन-चैन को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से शुरु किए गए कार्यक्रम पैगाम-ए-गाज़ियाबाद के आयोजकों ने डीएम अजय शंकर पांडेय को सम्मानित किया। कई संगठनों के पदाधिकारियों ने अयोध्या के फैसले के दौरन जिले की कानून व्यवस्था पुख्ता रखने और आम लोगों की शिकायतों को समयबद्घ तरीके से हल करने के लिए डीएम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

 

इनमें संयुक्त व्यापार मंडल, प्रबुद्घ नागरिक मंच, वैश्य अग्रवाल सभा अग्रसेन भवन, पंजाबी एकता समिति और अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण सभा के पदाधिकारी शामिल थे। संगठन के पदाधिकारियों ने डीएम डॉ पांडेय के अद्भुत प्रशासकीय दक्षता से परिपूर्ण, सहज सुलभ, दूरदर्शी और प्रयोगशील कार्यशैली, जनपद के विकास और स्वच्छता के क्षेत्र में लगातार प्रयास और ईमानदार छवि होने के कारण उन्हें सम्मानित किया। इनमें पैगाम-ए-गाज़ियाबाद समन्वय समिति के बालकिशन शर्मा, सुभाष गर्ग, अशोक भारतीय, राकेश बाटला, राकेश शर्मा, प्रवीण बत्रा, राजीव खन्ना, रमन मिगलानी, अशोक शर्मा आदि शामिल थे।