सलमान खान (Salman Khan) की आगामी फिल्म 'दबंग 3' (Dabangg 3) जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को प्रमोट करने के लिए फैन्स को 'दबंग 3 बैज ऑफ ऑनर्स' (Dabangg 3 Badge Of Honour) दिया जा रहा है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है और उस पर यूजर्स के रिएक्शन भी आ रहे हैं. दरअसल, @iBeingAdharv नाम के ट्विटर हैंडल से @TheFlopKhiladi को नॉमिनेट किया गया था. अब इस पर सलमान खान फिल्म्स (Salman Khan Films) के अलावा बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने भी रिएक्शन दिया है.
सलमान खान फिल्म्स का Tweet हुआ वायरल, लिखा- डियर 'कैनेडियन देशभक्त' कमाल की दबंगई करते हो...